सामग्री पर जाएँ

राष्ट्रभाषा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

राष्ट्रभाषा संज्ञा स्त्री॰ [राष्ट्र + भाषा]

१. वह भाषा जिसमें राष्ट्र के काम किए जायँ । राष्ट्र के कामधाम या सरकारी कामकाज के लिये स्वीकृत भाषा ।

२. वह भाषा जिसे राष्ट्र के समग्र नागरिक अन्य भाषा भाषी होते हुए भी जानते समझते हों और उसका व्यवहार करते हों । राष्ट्र द्वारा मान्यताप्राप्त भाषा ।