रासो

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रासो संज्ञा पुं॰ [सं॰ रासक या रासऊ रहस्य था राजयश, हिं॰ रायसा] किसी राजा का पद्यमय जीवनचरित्र, विशेषतः वह जीवन चरित्र जिसमें उसके युद्धों और वीरता आदि का वर्णन हो । जैसे,—पृथ्वीराज रासो खुमान रासो, हम्मीर रासो ।