सामग्री पर जाएँ

रास्ता

विक्षनरी से

सड़क या मार्ग ।

संज्ञा

राह, मार्ग, पथ

उदाहरण

  1. किसी न किसी को रास्ता बनाना ही पड़ता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

रास्ता संज्ञा पुं॰ [फा़॰ रास्तह्]

१. मार्ग । राह । मग । पथ । मुहा॰—रास्ता काटना = किसी के चलने के समय उसके सामने से होकर निक्ल जाना । जैसे—बिल्ली रास्ता काट गई । रास्ता देखना = प्रतीक्षा करना । आसरा देखना । रास्ता पकड़ना = (१) मार्ग का अवलंबन करना । राह से चलना । (२) चल देना । चले जाना । रास्ता बताना = (१) चलता करना । टालना । हटाना । (२) सिखाना । तरकीब बताना । जैसे,—वह तुम्हारे जैसों को रास्ता बतलाता है । रास्ते पर लाना = सुमार्ग पर चलाना । ठीक करना । दुरुस्त करना ।

२. प्रया । रीति । चाल । जैसे,—अब तो आपने यह रास्ता चला ही दिया है ।

३. उपाय । तरकीब । जैसे—इस विपत्ति से निकलने का भी कोई रास्ता निकालो ।