रिंद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रिंद ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. वह व्यक्ति जो धर्म के विषय में बहुत स्वच्छंद और उदार विचार रखता हो । धार्मिक बंधनों को न माननेवाला पुरुष । उ॰—रिंदों में अगर जावैं तो मुश्किल है फिर आना ।—नजीर (शब्द॰) ।

२. मनमौजी आदमी । स्वच्छंद पुरुष ।

३. मद्यप । शराबी (को॰) ।

रिंद ^२ वि॰

१. मतवाला । मस्त । बेफिक्र । उ॰—(क) जिंद सरिस रन रिंद चलत हल चल फनिंद ध्रुव ।—गिरधर (शब्द॰) । (ख) बिंध्याचल पर बसहिं पुलिंदे । तहँ के नृप ते झगरहिं रिंदे ।—गिरधर (शब्द॰) ।

२. रसिया । रँगीला (को॰) ।