सामग्री पर जाएँ

रिझाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रिझाना क्रि॰ स॰ [सं॰ रञ्जन]

१. किसी को अपने ऊपर प्रसन्न कर लेना । किसी को अपने ऊपर खुश करना । उ॰—सूरदास प्रभु विविध भाँति करि मन रिझयो हिर पी को ।—सूर (शब्द॰) ।

२. अपना प्रेमी बनाना । अनुरक्त करना । मोहित करना । लुभाना ।