रिपोर्टर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रिपोर्टर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. किसी समाचारपत्र के संपादकीय विभाग का वह कार्यकर्त्ता जिसका काम सब प्रकार के स्थानीय समाचारों और घटनाओं का संग्रह कर उन्हें लिखकर संपादक को देना और अपने पत्र के लिये सार्वजनिक सभा, समिति, उत्सव, मेले आदि का विवरण लिखकर लाना, स्थानांतर में होनेवाली सभा, संमेलन, उत्सव, मेले आदि के अवसर पर जाकर वहाँ का व्यौरा लिखकर भेजना और प्रसिद्ध प्रसिद्ध व्यक्तियों से मिलकर महत्व के सार्वजनिक प्रश्नों पर उनका मत जानना होता है ।

२. वह जो किसी सभा या समिति का विवरण और व्याख्यान लिखता हो । जैसे, काँग्रेस रिपोर्टर ।

३. वह जो सरकार की ओर से अदालत या किसी सभा समिति या कौंसिल की काररवाई और व्याख्यान लिखता हो । जैसे,—कौंसिल रिपोर्टर, सी॰ आई॰ डी॰ रिपोर्टर ।