रुलाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ रोना का प्रेर॰ रूप] दूसरे को रोने में प्रवृत्त करना । उ॰—उस कहने ने सवको रुला दिया ।— सुधाकर (शब्द॰) ।
रुलाना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ रुलाना का सक॰ रूप] १. इधर उधर फिराना । २. नष्ट करना । मिट्टी खराब करना ।