रू

विक्षनरी से

चेहरा

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

रू संज्ञा पुं॰ [फा़॰]

१. मुँह । चेहरा ।

२. द्बार । सबब ।

३. आशा उम्मेद ।

४. ऊपरी भाग । सिरा ।

५. आगा । सामना । यौ॰—रूपुश्त = बाहर भीतर । अगे पीछे । दोनों ओर । रू रिआयत = (१) पक्षपात । (२) मुरौवत । शील संकोच । मुहा॰—रू से = अनुसार । जैसे;—ईमान का रू से तुम्हीं बतलाओं कि क्या बात है ।