सामग्री पर जाएँ

रूँधना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रूँधना क्रि॰ स॰ [सं॰ रुन्धन]

१. किसी स्थान या वस्तु को बाहरवालों के आक्रमण से बचाने के लिये उसके चारो ओर कँटीले झाड़ आदि लगाना । कंटोले झाड़ आदि से घेरना । बाढ़ लगाना । उ॰—जर तुम्हार चह सवति उखारी । रूँधहु करि उपाउ वर वारी ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. किसी पदार्थ को चारों ओर से इस प्रकार घेरना कि वह बाहर न जा सके । रोकना । छेकना । जैसे,—गाय रूँधना ।

३. गमनागमन का मार्ग बंद करना । जैसे,—राह रूँधना द्बारा रूँधना आदि । उ॰—बबुर बहेरे की बबाइ बाँग लाइयत रूँधिवे को सोऊ सुरतरु काटियतु है ।—तुलसी (शब्द॰) ।