सामग्री पर जाएँ

रूक्ष

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रूक्ष ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ रूक्षा] जो चिकना या कोमल न हो । रूखा । स्निग्ध का उलटा । दे॰ 'रुक्ष' । यौ॰—रूक्षगंध,रूक्षगंधक = (१) गुग्गुल । (२) गुग्गुल का वृक्ष ।

रूक्ष ^२ संज्ञा पुं॰

१. वृक्ष । पेड़ ।

२. वरक नाम का एक तृण ।

३. पारुष्य । कठोरपन ।

४. अच्छे किस्म का लोहा ।

५. काली मिर्च [को॰] ।