रूमी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रूमी वि॰ [फ़ा॰]

१. रूम देश संबंधी । रूम का ।

२. रूम देश में उत्पन्न होनेवाला । जैसे,—रूमी मस्तगा ।

३. रूम देश में रहनेवाला । रूप देश का निवासी । उ॰—हबशी रूमी और फिरंगी । बड़ बड़ गुनी और तेहि संगी ।—जायसी (शब्द॰) ।