रेडियम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रेडियम संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक मूलद्रव्य धातु जिसका पता वैज्ञानिकों को हाल में ही लगा है । विशेष—यह धातु अत्यंत विलक्षण और अतीव वहुमूल्य है । इसे शक्ति का संचित रूप ही समझना चाहिए । यह उज्वल प्रकाश- मय होती है । इसके मिलने से परमाणु संबंधी सिद्धांत में बहुत परिवर्तन हुआ है । पहले वैज्ञानिक परमाणु को अयौगिक मूल- द्रव्य मानते थे । पर अब यह पता लगा है कि परमाणु भी अत्यंत सूक्ष्म विद्युत्कणों की समष्टि हैं । यह 'कैन्सर' जैसे दुःसाध्य रोग तथा धातु रोग की चिकित्सा के काम में भी आती है ।