सामग्री पर जाएँ

रेप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रेप ^१ वि॰ [सं॰]

१. निदित ।

२. क्रूर ।

३. कृपण ।

रेप ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रेपस्] कलंक । धब्बा । दोष । खराबी । उ॰—मेरी यही अर्ज है हुजूर के मेरी पेंशन पर रेप न आए ।—काया॰, पृ॰ १९६ । मुहा॰—रेप लगाना = कलंक लगाना ।

२. अपराध । पाप (को॰) ।