सामग्री पर जाएँ

रेभ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रेभ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक वैदिक ऋषि जिन्हें असुरों ने एक कुँए में डाल दिया था । दस रातें और नौ दिन बीतने पर अश्विनी- कुमारों ने इन्हें निकाला था । (ऋग्वेद) ।

२. कश्यपवंशीय एक दूसरे ऋषि ।