सामग्री पर जाएँ

रेवा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रेवा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. नर्मदा नदी ।

२. काम की पत्नी रति ।

३. नील का पौधा ।

४. दुर्गा ।

५. एक प्रकार का साम ।

६. एक प्रकार की मछली जो नदियों में पाई जाती है ।

७. दीपक राग को एक रागिनी ।

८. भारत का वह देशखंड जहाँ नर्मदा नदी बहती है । रींवा राज्य । बधेलखंड ।