रेहन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रेहन संज्ञा पुं॰ [अ॰ रहन] रुपया देनेवाले के पास कुछ माल जायदाद इस शर्त पर रहना कि जब वह रुपया पा जाय, तब माल या जायदाद वापस कर दे । बंधक । गिरवी । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रखना ।—होना । यौ॰—रेहनदार । रेहननामा ।