रोचक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रोचक ^१ वि॰ [सं॰]
१. रुचिकारक । रुचनेवाला । अच्छा लगनेवाला । प्रिय ।
२. जिसमें मन लगे । मनोरंजक । दिलचस्प । जैसे;— रोचक वृत्तांत ।
रोचक ^२ संज्ञा पुं॰
१. क्षुधा । भुख ।
२. कदली । केला ।
३. राज- पलांडु ।
४. एक प्रकार की ग्रंथिपर्णी जिसे नैपाल में 'भँडेउर' कहते हैं ।
५. काँच की कुप्पी या शीशी बनानेवाला ।