सामग्री पर जाएँ

रोज

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रोज पु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ रोदन]

१. रोना धोना । रुदन ।

२. रोना पीटना । विलाप । स्यापा । उ॰—(क) रोज रोजनि के परै हँसी ससी की होय ।—बिहारी (शब्द॰) । (ख) जहाँ गरब तहँ पीरा, जहाँ हँसी तहँ रोज ।—जायसी । (शब्द॰) ।

रोज ^२ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ रोज] दिन । दिवस । जैसे,—उसे गए चार रोज हो गए ।

रोज ^३ अव्य॰ प्रतिदिन । नित्य । जैसे,—वह हमारे यहाँ रोज आता है ।