सामग्री पर जाएँ

रोध्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रोध्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अपराध । दोष । पाप । पातक ।

२. लोभ । लोभ का वृक्ष ।

रोध्र पुष्प संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मधुक वृक्ष । महुआ का पेड़ ।

२. एक जाति का साँप [को॰] ।

रोध्र पुष्पिणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] घातकी नाम का वृक्ष [को॰] ।