रोपना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रोपना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ रोपण]

१. जमाना । लगाना । बैठाना ।

२. पौधे को एक स्थान से उखाड़कर दुसरे स्थान पर जमाना । पौधा जमीन में गाड़ना ।

३. अड़ाना । ठहराना । स्थापित करना । दृढ़ता के साथ रखना । उ॰—बीच सभा अंगद पद रोप्यो, टरयो न, निंसिचर हारे ।—सुर (शब्द॰) ।

४. बीज रखना । बोना । जैसे,—बीज रोपना ।

५. कोई वस्तु लेने के लिये हथेली या कोई बरतन सामने करना । मुहा॰—हार रोपना =माँगने के लिये हाथ फैलाना । संयो॰ क्रि॰—देना ।—लेना ।

रोपना पु ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ रोक] दे॰ 'रोकना' । उ॰—राजहिं तहाँ गएउ लेइ कालू । होइ सामुहँ रोपा देवपालु ।—जायसी (शब्द॰) ।