रोब
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रोब संज्ञा पुं॰ [अं॰ रुअब] [वि॰ रोबीला] बड़प्पन की धाक । आतंक । प्रभाव । दबदबा । तेज । प्रताप । यौ॰—रोबदार । रोबदाब । मुहा॰—रोब जमाना =बड़प्पन की धाक पैदा करना । आतंक उत्पन्न करना । रौव मिट्टी में मिलना =बड़प्पन की धाक न रह जाना । प्रभाव नष्ट होना । रोब दिखलाना =बड़प्पन का प्रभाव डालना । आतंक उत्पन्न करनेवाली चेष्टा प्रकट करना । रोब में आना =(१) आतंक के कारण कोई ऐसी बात कर डालना जो यों न की जाती हो । दबदबे में पड़ जाना । बड़प्पन की चेष्टा देख प्रभावित होना । (२) भय मानना ।