रोमन संज्ञा पुं॰ [अ॰] रोम देश का निवासी ।
रोमन कैथलिक संज्ञा पुं॰ [अं॰] ईसाइयों का प्राचीन संप्रदाय । विशेष—इस संप्रदाय में ईसा की माता मरियम की, तथा अनेक संत महात्माओं की उपासना चलती है और गिरजों में मुर्तियाँ भी रखी जाती हैं ।