रोली
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]रोली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रोचनी]
१. चुने हलदी से बनी हुई लाल बुकनी जिसका तिलक लगाते हैं । श्री । विशेष—लोहे को कड़ाही में चुने का पानी भरकर उसमें हल्दी खटाई और सोना गलाने का सुहागा डालकर अग्नि पर पकाते हैं । पीछे सुखाकर छान लेते हैं ।
२. एक नग । लहसुनिया ।