सामग्री पर जाएँ

रोहन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रोहन संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का पेड़ जिसे सूहन और सूभी भी कहते हैं । विशेष—यह बहुत बड़ा होता है और दक्षिण तथा मध्यभारत के जंगलों में बहुत होता है । इसकी लकड़ी मकानों में लगती है और मेज, कुरसी आदि सजावट के समान बनाने के काम में आती है । हीर की लकड़ी बहुत कड़ी, मजबुत, टिकाऊ, चिकनी तथा ललाई लिए काले रंग की होती है । शिशिर में यह पेड़ पत्ते झाड़ता है ।