सामग्री पर जाएँ

रोहना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रोहना पु ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ रोहण]

१. चढ़ना ।

२. ऊपर की ओर जाना ।

३. सवार होना ।

रोहना ^२ क्रि॰ स॰

१. चढ़ाना । ऊपर करना ।

२. सवार कराना ।

३. अपने ऊपर रखना । धारण करना । उ॰—एक दमयंती ऐसी हरै हँसि हंस, बंस, एक हसिनी सी विष हार हिये रोहिए ।—केशव (शब्द॰) ।