रौ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रौ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]

१. गति । चाल । रफ्तार ।

२. वेग । झोंक । जैसे,—उसकी रौ के सामने जो कुछ पड़ेगा, वह सब समेट लेगा ।

३. पानी को बहाव । तोड़ ।

४. किसी बात की धुन । किसी काम के करने की झोंक । वेग से चलता हुआ सिलसिला । जैसे,—बात की रौ में मैनें ध्यान नही दिया ।

५. चाल । ढंग ।

रौ पु † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ रव] दे॰ 'रव' ।

रौ पु ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का पेड़ ।