रौद्र

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रौद्र ^१ वि॰ [सं॰]

१. रुद्र संबंधी ।

२. अत्यंत उग्र और प्रचंड । भयंकर । डरावना ।

३. क्रोधपू्र्ण या क्रोधसूचक । गजबनाक ।

रौद्र ^२ संज्ञा पुं॰

१. क्रोध । गुस्सा । रोप ।

२. काव्य के नौ रसों में से एक जिसमें क्रोधसूचक शब्दों और चेष्टाओं का वर्णन होता है ।

३. धूप । घाम ।

४. यमराज ।

५. ग्यारह मात्राओं के छंदों की संज्ञा जो सब मिलाकर १४४ हो सकते हैं ।

६. साठ संवत्सरों में से ५४ वाँ संवत्सर ।

७. एक प्रकार का अस्त्र ।

८. एक केतु जिसकी चोटी नौकीली और ताम्रपर्ण कही गई है ।