सामग्री पर जाएँ

रौनक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रौनक संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ रौनक़]

१. वर्ण और आकृति । रूप ।

२. चमक दमक । तेज । दीप्ति । कांति । जैसे,—चेहरे पर रौनक होना ।

३. प्रफुल्लता । विकास । जैसे,—सुनते ही चेहरे की रौनक उड़ गई ।

४. शोभा । छटा । चहल पहल । सुहावनापन । जैसे—व्यापार गिर जाने से शहर की रौनक जाती रही । यौ॰—रौनक अफरोज = रौनक बढ़ानेवाला । शोभाबृद्धि करनेवाला । उ॰—दरबार में रौनक अफरोज हुए ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ १७ । रौनकदार । रौनके महाफिल = समाज या महाफिल की शोभा बढ़ानेवाला ।