लँगड़ाना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ लँगड़ा] चलने में दोनों या चारों पैरों का ठीक ठीक और बराबर न बैठना, बल्कि किसी एक पैर का कुछ रुक या दबकर पड़ना । लंग करते हुए चलना । लँगड़े होकर चलना ।