सामग्री पर जाएँ

लंका

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लंका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ लङ्का]

१. भारत के दक्षिण का एक टापू जहाँ रावण का राज्य था । लोगों का विश्वास है कि रावण के समय यह टापू सोने का था ।

२. शिवी धान्य । द्विदल अन्न ।

३. असबरग । स्पृक्का ।

४. काला चना ।

५. शाखा । डाली ।

६. असती नारी । वेश्या । पुंश्चली (को॰) ।