सामग्री पर जाएँ

लंगूर

विक्षनरी से
लंगूर

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लंगूर संज्ञा पुं॰ [सं॰ लाङ्गूली]

१. बंदर ।

२. पूँछ । दुम । (बंदर की) ।

३. एक विशेष प्रकार का बंदर । विशेष—लँगूर साधारण बंदर से बड़ा होता है और इसकी पूँछ बहुत अधिक लंबी होती है । हलके सारे शरीर पर सफेद रंग के रोएँ होते हैं और मुँह, हाथ की हथिलियाँ तथा पैर के तलवे और उँगलियाँ आदि काली होती है ।