सामग्री पर जाएँ

लंघना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लंघना पु ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ उल्लङ्घन या लङ्घन = लाँघने की क्रिया] किसी वस्तु के ऊपर से होकर इस ओर से उस ओर जाना । लाँघना । नाँघना । डाँकना ।

लंघना ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ लङ्घना]

१. अवमानना । उपेक्षा । लापरवाही ।पु

२. लंघन । उपवास । कड़ाका ।