लक्का

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लक्का संज्ञा पुं॰ [अ॰ लक्का] एक प्रकार का कबुतर जो खूब छाती उभाड़कर चलता है और जिसकी पूँछ पंखे सी होती है ।

लक्का कबूतर संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लक्का + कबूतर]

१. नाच की एक गत जिसमें नाचनेवाला कमर के बल इतना झुकता है कि सिर प्रायः भूमि के निकट तक पहुँच जाता है । यह झुकाव बगल की ओर होता है ।

२. दे॰ 'लक्का' ।