लक्खी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लक्खी ^१ वि॰ [हिं॰ लाख] लाख के रंग का । लाखी ।
लक्खी ^२ संज्ञा पुं॰ घोड़े की एक जाति ।
लक्खी ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लाख (संख्या)] वह जिसके पास लाखों रुपए हों । लखवती ।
लक्खी ^४ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ लक्ष्मी, प्रा॰, बँग॰ लक्खी] लक्ष्मी । उ॰—बंगाली के लक्खी कहने को लक्ष्मी न मानै तो कभी ठीक न होगा ।—प्रेमघन, भा॰ २, पृ॰ ७ ।