सामग्री पर जाएँ

लचक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लचक ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लचकना]

१. लचकने को क्रिया या भाव । लचन । झुकाव । कि॰ प्र॰—खाना—जाना ।

२. वह गुण जिसके रहन से कोई वस्तु दबती या झुकती हो । यौ॰—लचकदार=दे॰ 'लचाकेदार' ।