सामग्री पर जाएँ

लच्छेदार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लच्छेदार वि॰ [हिं॰ लच्छा+फा़॰ दार (प्रत्य॰)

१. (खाद्य पदार्थ) जिसमें लच्छे पड़े हों । लच्छोंवाला ।

२. (बातचीत या इबारत) जिसका सिलसिला जल्दी न टूटे और जिसके सुनने में सन लगता हो । मजेदार या श्रुतिमधुर (बात) । उ॰—वैसी लच्छेदार इबारत कोई लिखी नहीं सकता ।—प्रेमघन्॰, भा॰ २, पृ॰ ४०९ ।