लट्टू
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लट्टू संज्ञा पुं॰ [सं॰ लुठन (=लुढ़कना)] गोल बट्टे के आकार का एक खिलौना जिसे लपेटे हुए सूत कें द्वारा जमीन पर फेंककर लड़के नचाते हैं । विशेष—इसके बीच में लोहे की एक कील जड़ी होती है, जिसे 'गूँज' कहते हैं । इसमें डोरो लपेटकर विशेष ढग से जोर से फेंकते हैं, जिससे यह बहुत देर तक चक्कर खाता हुआ घूमता रहता हैं । क्रि॰ प्र॰—नचाना ।—फिराना । मुहा॰—(किसी पर) लट्टू हेना=दे॰ 'लटू' शब्द का मुहावरा । यौ॰—लट्टूदार=(१) लट्टू के आकार के समान । लट्टूजैसा । (२) लट्टू से युक्त । उ॰—कत्तीदार, लट्टूदार या" ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २०७ ।