लट्ठ
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लट्ठ संज्ञा पुं॰ [सं॰ यष्ठि, प्रा॰ लट्ठि] बड़ी लाठी । मोटा लंबा डंडा । क्रि॰ प्र॰—चलाना ।—मारना । यौ॰—लट्ठगँवार । लट्ठबंद । लट्ठबाज । लट्ठबाजी । लट्ठमार । मुहा॰—किसी व्यक्ति या वस्तु के पीछे लट्ठ लिए फिरना=किसी का बराबर विरोध करना । किसी वस्तु के प्रतिकूल आचरण करना । जैसे,—तुम तो अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरते हो ।
लट्ठ गँवार वि॰ [हिं॰ लट्ठ+र्गवार] महामूर्ख । उजड्ड । उ॰— आज विनय ने जितनी बातें की, उतनी शायद और कभी न की थी, और भी नायकराम जैसे लट्ठगवाँर से ।—रंगभूमि, भा॰ २, पृ॰ ६५४ ।