लड़कपन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लड़का+पन] १. वह अवस्था जिसमें मनुष्य बालक हो । बाल्यावस्था । जैसे,—लड़कपन में मैं वहाँ प्रायः जाया करता था । लड़कों का सा चिलबिलापन । चप- लता । चंचलता । जैसे, हर दम लड़कपन मत किया करो । क्रि॰ प्र॰—करना ।