सामग्री पर जाएँ

लड़ता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लड़ता ^१ वि॰ [हिं॰ लाड़ ( = प्यार) + ऐता (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ लडै़ती]

१. जिसका बहुत लाड़ प्यार हो । जिसपर बहुत प्रेम किया जाय । लाड़ला । दुलारा । जैसे,—लडै़ते लड़के बिगड़ जाते है ।

२. जो लाड़ प्यार के कारण बहुत इतराया हो । जिसका स्वभाव किसी के बहुत प्रेम दिखाने के कारण बिगड़ गया हो । धृष्ट । शोख ।

३. प्यारा । प्रिय । उ॰—जितही जित रुख करै लडै़ती तितही आपुन आवै ।—सूर (शब्द॰) ।