लताड़ना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लताड़ना क्रि॰ स॰ [हिं॰ लात]
१. पैरों से कुचलना । रौंदना ।
२. लातों से मारना ।
३. हैरान करना । श्रम से शिथिल करना । थकाना ।
४. फटकारना । झिड़की सुनाना ।
५. लेटे हुए आदमी के शरीर पर खड़े होकर धीरे धीरे इधर उधर चलना, जिससे उसके बदन की थकावट दूर होती है । (पश्चिम) ।