लपकना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लपकना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ लपक]

१. चटपट या तेजी से चल पड़ना । तुरंत दौड़ पड़ना । जैसे,— उसने लपककर भागते हुए चोर को पकड़ लिया ।

२. वेग से गमन करना । तेजी से जाना या चलना । जैसे,— वह उसी और लपका चला जा रहा है । मुहा॰—लपक कर=(१) तुरंत तेजी से जाकर । (२) तुरंत । झट से । जैसे,— लपककर तुम्हीं चले जाओ; लेते आओ । उ॰— ताही समय उठे घन घोर दामिनी सी धाय उर लागी जाय स्याम घन सों लपकि कै । — केशव (शब्द॰) ।

३. आक्रमण के लिये दौड़ पड़ना । झपटना । जैसे,— शेर उसकी ओर लपका ।

४. कोई वस्तु लेने के लिये झट से हाथ बढ़ाना । जैसे,— तुम सभी चीजे लेने के लिये लपकते हो ।