लब्ध

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लब्ध वि॰ [सं॰]

१. मिला हुआ । पाया हुआ । प्राप्त ।

२. उपर्जित । कमाया हुआ ।

३. भाग करने से आया हुआ फल । (गणित) ।

लब्ध संज्ञा पुं॰ स्मृति के अनुसार दस प्रकार के दासों में से एक ।

लब्ध स्पद वि॰ [सं॰] कोई सहारा या पद प्राप्त करने योग्य ।