ललकारना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ललकारना क्रि॰ स॰ [हिं॰ ललकार+ना ( प्रत्य॰)]

१. युद्ध के लिये उच्च स्वर से आह्वान करना । लड़ने के लिये तैयार होकर विपक्षी से पुकारकर कहना कि हिम्मत हो, तो आ लड़ । प्रचारण । हाँक लगना । जैसे,—युद्ध के लिये सुग्रीव ने बालि को ललकारा ।

२. किसी पर आक्रमण करने के लिये किसी को पुकारकर उत्साहित करना । लड़ने के लिये उकसाना या बढ़ावा देना । जैसे,—तुम्हारे ललकारने से ही उसकी हिम्मत बढ़ी ।