सामग्री पर जाएँ

लवाई

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लवाई वि॰ स्त्री॰ [देश॰] हाल की व्याई हुई गाय । वह गाय जिसका बच्चा अभी वहुत हो छोटा हो । उ॰—(क) पुनि पुनि मिलात साखन विलगडि । वालवच्छ जनु धनु लवाई ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) कौसल्या दे मातु सब धाई । नरखि बच्छ जनु घेनु लवाई ।—तुलसी (शब्द॰) ।

लवाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लवना+आई (प्रत्य॰)

१. खेत की फसल की कटाई । लुनाई ।

२. फसल लटाई की मजदूरी ।