लशकर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लशकर संज्ञा पुं॰ [फा॰]
१. सेना । फौज । योद्धाओं का दल ।
२. मनुष्यों का भारी समूह । भीड़भाड़ । दल । जैसे,—इतना बड़ा लशकर क्यों साथ लेकर चलते हो ?
३. फौज के टिकने का स्थान । सेना का पड़ाव ।
४. जहाज में काम करनेवालों का दल । जहाजी आदमी । यौ॰—लशकर आस=(१) सेना सज्जित करनेवाला । (२) सेना के साथ सामना करनेवाला । लशकर आराई—(१) युद्धार्थ सेना का व्यूहन । (२) सेना लेकर मुकाबला करना । लशकरकशी=चढ़ाई । धावा । आक्रमण । लशकरगाह= शिविर । छावनी ।