सामग्री पर जाएँ

लहसुनिया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लहसुनिया संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लहसुन] धूमिल रंग का एक रत्न या बहुमूल्य पत्थर । रुद्राक्षक । विशेष—यह नवरत्नों में है तथा लाल, पीले और हरे रंग का भी होता है । जिसपर तीन अर्ध रेखाएँ हों, वह उत्तम समझा जाता है और 'ढाई सूत का' कहलाता है ।