ला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ला ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰ लॉ]

१. वे राजनियम या कानून जो देश या राज्य में शांति या सुव्यवस्था स्थापित करने के लिये बनाए जायँ ।

२. ऐसे राजनियमों या कानुनों का संग्रह । व्यवहारशास्त्र । धर्मशास्त्र । कानून । जैसे,—हिंदू लॉ । महमडन लॉ ।

ला ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. ग्रहण या प्राप्ति की क्रिया ।

२. देना । प्रदान [को॰] ।

ला ^३ अव्य॰ [अ॰] न । बिना । नहीं । जैसे,—लाइलाज, लाइल्म, लापरवा आदि ।