सामग्री पर जाएँ

लाइफ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लाइफ संज्ञा पुं॰ [अं॰ लाइफ़] जीवन । जिंदगी । यौ॰—लाइफ इन्श्योरेंस = जीवन बीमा । विशेष दे॰ 'बीमा' । लाइफ बॉय । लाइफबेल्ट = एक प्रकार की पेटी जो डूबने से बचाने के काम आती । लाइफबोट ।

लाइफ बॉय संज्ञा पुं॰ [अं॰ लाइफ़बॉय] एक प्रकार का यंत्र जो ऐसे ढंग से बना होता है कि पानी में डूबता नहीं, तैरता रहता है और डूबते हुए व्यक्ति के प्राण बचाने के काम में आता है । तरेंदा । विशेष—यह कई प्रकार का होता है और प्रायः जहाजों पर रखा रहता है । यदि दैवात् कोई मनुष्य पानी में गिर पड़े तो यह उसकी सहायता के लिये फेंक दिया जाता है । इसे पक्ड़ लेने से मनुष्य डूबता नहीं ।

लाइफ बोट संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ लाइफ़ बोट] एक प्रकार की नाव जो समुद्र में लोगों के प्राण बचाने के काम में लाई जाती है । जीवनरक्षक नौका । विशेष—ये नावें विशेष प्रकार की बनी हुई होती हैं और जहाजों पर लटकती रहती हैं । जब तूफान या अन्य किसी दुर्घटना से जहाज के डुबने की आशंका होती है, तब ये नावें पानी में छोड़ी जाती हैं । लोग इनपर चढ़कर प्राण बचाते हैं ।