सामग्री पर जाएँ

लाई

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लाई † ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ लावा, हिं॰ लावा] उबाले हुए धान को सुखाकर गरम बालू में भूनने से बनी हुई खीलें । धान का लावा ।

लाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लाना (= लगाना)] छिपी शिकायत । चुगली । निंदा । क्रि॰ प्र॰—लगाना । यौ॰—लाई लुतरी = (१) चुगली । शिकायत । (२) वह जो इधर उधर दूसरों की चुगली खाती फिरती हो । एक से दूसरे की निंदा करनेवाली । चुगुलखोर (स्त्री) ।

लाई ^३ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]

१. एक प्रकार का रेशमी कपड़ा ।

२. एक प्रकार की ऊनी चादर ।

३. शराब की तलछट ।